सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के आगे कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे दम तोड़ दिया. मृतक युवक सकरेलीकला गांव का रहने वाला था.
दरअसल, सकरेलीकला गांव के संतोष केंवट का बेटा प्रेमप्रकाश केंवट, कडारी काम से गया हुआ था, जो वापस घर आते समय बंजारी मंदिर के आगे पहुंचा था कि सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई. घटना की जानकारी डायल 112 को मिलने पर गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जांजगीर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था.
इस दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल पहुंचने पर मृतक युवक के शव को मर्च्युरी में रखा गया है. कल 31 दिसंबर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.