Janjgir Big Update : गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट का मामला, पुलिस ने बदमाशों की तस्वीर जारी की, इस घटना से जोड़कर देख रही पुलिस, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा गांव में गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट के मामले में पुलिस में बदमाशों की तस्वीर जारी की है. पुलिस द्वारा कर्नाटक के बीदर में हुई 90 लाख की लूट वाली घटना से जांजगीर की घटना को जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों की घटना की प्रकृति एक ही तरह की है. पुलिस द्वारा इसी बिंदु पर जांच कर रही है और हैदराबाद पुलिस के भी सम्पर्क में जांजगीर पुलिस है. फिलहाल, 3 दिन बाद भी बड़ी वारदात के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. शुक्रवार को बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला पहुंचे थे. यहां उन्होंने बदमाशों को पकड़ने पुलिस की कार्रवाई तेज करने निर्देश दिए.



दरअसल, 14 जनवरी को 2 नजाबपोश बदमाश ने कैश कलेक्शन के लिए खोखरा की शराब दुकान पहुंचे गनमेन पर गोली चला दी और 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये को लूटकर भाग गए. एसपी विवेक शुक्ला ने अलग-अलग टीम बनाई है, जिसमें 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हैं. मामले में बिलासपुर और रायगढ़ की साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है.

error: Content is protected !!