Korba News : कांग्रेस ने कोरबा महापौर की प्रत्याशी बनाई उषा तिवारी को, मीडिया से ये कहा..

कोरबा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कोरबा नगर निगम में उषा तिवारी को प्रत्याशी बनाई है.



उषा तिवारी, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं और कांग्रेस से बड़ा चेहरा भी मानी जा रही है. भाजपा ने संजूदेवी राजपूत को महापौर के लिए प्रत्याशी बनाया है और मैदान में उतारा है. दोनों बड़े चेहरे होने की वजह से कोरबा नगर निगम में महापौर के पद के लिए कांटे की टक्कर होगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

उषा तिवारी ने कहा है कि संजू देवी राजपूत, मेरी छोटी बहन जैसी है, लेकिन चुनाव में दो पक्षों के बीच चुनाव है. दो पार्टी के बीच चुनाव है. निश्चित ही हम दोनों बहनें हैं, लेकिन अपनी पार्टी के लिए निष्ठापूर्वक चुनाव लड़ेंगी.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

error: Content is protected !!