जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट करने वाले आरोपी बेटे प्रेमसागर कश्यप को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी बेटा प्रेम सागर कश्यप, कर्रा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, कर्रा गांव के प्रेम सागर कश्यप, अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ शराब के नशे में आकर शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा. शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर आरोपी बेटे ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर अपने माता-पिता से मारपीट की. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट करने वाले आरोपी बेटे प्रेम सागर कश्यप को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.