Sakti News : सुवाडेरा गांव में भाभी के साथ देवर ने मारपीट की, केस दर्ज

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के सुवाडेरा में देवर किशन सिदार ने अपनी भाभी मानसी सिदार के साथ मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले देवर किशन सिदार के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सुवाडेरा की मानसी सिदार ने बताया कि वह घर में लाइट को चालू किया. तब उसके देवर किशन सिदार ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले देवर किशन सिदार के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

error: Content is protected !!