Champa Arrest : महुआ शराब की अवैध परिवहन करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने सिवनी गांव के पास से किया गिरफ्तार, 250 लीटर महुआ शराब सहित परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने महुआ शराब की अवैध परिवहन करने वाले 3 आरोपी आशीष खैरवार, मंगलू राम खैरवार और इंद्र कुमार खैरवार को सिवनी गांव के पास से गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 250 लीटर महुआ शराब को और परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. 2 आरोपी मंगलू राम खैरवार और इंद्र कुमार खैरवार सक्ती जिले के पतेरापाली गांव के निवासी है, वहीं एक आरोपी जांजगीर चांपा जिले के बोड़सरा गांव का निवासी है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में प्रधानपाठक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, DEO ने आदेश जारी किया, सस्पेंड नहीं करने पर उठे सवाल ? लापरवाही करने वाले अन्य शिक्षकों पर हुई थी सस्पेंशन की कार्रवाई...

पुलिस के मुताबिक, पुलिस नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कार में 3 व्यक्ति सवार होकर शराब की अवैध बिक्री के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 250 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त किया है.

पुलिस ने आरोपी आशीष खैरवार, मंगलू राम खैरवार और इंद्र कुमार खैरवार के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  CG News : सीईओ को हटाया गया, डिप्टी कलेक्टर को मिली जनपद सीईओ की जिम्मेदारी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश... देखिए आदेश...

error: Content is protected !!