जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के सेमरा गांव में BEO विजय लहरे की कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी. हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है. हादसे के बाद डायल 112 और थाना की पुलिस टीम पहुंची. यहां से दोनों घायलों को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया है.
नवागढ़ थाना के टीआई भास्कर शर्मा ने बताया कि नवागढ़ के BEO विजय लहरे, अपनी कार से आ रहे थे और कार को खुद चला रहे थे. वे सेमरा गांव पहुंचे थे कि कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में अमोदा गांव के बाइक सवार 2 युवकों पवन पटेल और जगदीश साहू को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें चाम्पा अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल, घटना की रिपोर्ट थाना में नहीं लिखाई गई है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.