जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के ससहा गांव में 15 दिवसीय मेला जारी है. यहां जैत खाम में ध्वज चढ़ाया गया, जिसमें पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी, पूर्व विधायक इंदु बंजारे सहित अन्य लोग शामिल हुए. मेले में रोज हजारों की संख्या में भीड़ जुट रही है और तरह-तरह के झूले, मौत कुंआ, टॉकीज का लुत्फ लोग उठा रहे हैं. इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य संतोषी मनोज रात्रे, पामगढ़ नपं की अध्यक्ष गौरी जांगड़े भी मौजूद थीं.
आपको बता दें कि दशकों से मेला की परिपाटी चली आ रही है और सैकड़ो गांवों के लोग मेले में शामिल होते हैं और मेला अभी पूरे शबाब पर है.