JanjgirChampa Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख 25 हजार की ठगी, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति-पत्नी विजय आशिकर, रंजना आशिकर को गिरफ्तार करके दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप को जब्त किया है.



दरअसल, मुड़पार गांव के अच्छे कुमार आशिकर सहित अन्य लोगों से पति-पत्नी विजय आशिकर, रंजना आशिकर ने नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख 25 हजार 3 सौ 99 रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी विजय और रंजना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि पिछले 2 साल खाने-पीने और घर बनवाने में धोखाधड़ी की रकम को खर्च कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल और लैपटॉप को जब्त करके दोनों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

error: Content is protected !!