Janjgir Suicide : बिरगहनी गांव के रेलवे ट्रैक में युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हारने के बाद परेशान होकर उठाया कदम, शव का किया गया पोस्टमार्टम

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव के रेलवे ट्रैक में 24 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है. युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हारने के बाद परेशान होकर खुदकुशी की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक युवक, पीथमपुर गांव का रहने वाला है.



पुलिस के अनुसार, पीथमपुर गांव के बसंत साहू का 24 वर्षीय बेटा दुर्गा प्रसाद साहू, ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हार गया था. रुपये गंवाने से परेशान होकर युवक ने बिरगहनी रेलवे ट्रैक में ट्रेन से कटकार खुदकुशी कर ली. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!