Akaltara Accident Death : तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, अकलतरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के करूमहु गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला दिया और हादसे में बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. इधर, घटनाकारित ट्रेलर को छोड़कर ड्राइवर मौके से भाग निकला है. मृतक का नाम इंद्र प्रसाद यादव है और वह करूमहु गांव का निवासी था.



जानकारी के अनुसार, ट्रेलर वाहन बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार इंद्र प्रसाद यादव को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और 1 घंटे तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. मुआवजा और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग परिजन कर रहे थे. इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया और फिर मामला शांत हुआ. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अकलतरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!