Baloda Murder Arrest : बलौदा पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक गोपाल सारथी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, 12 अप्रेल 2025 में बलौदा के वार्ड 11 रामनगर में गोपाल सारथी द्वारा शिवशंकर सारथी के सिर पर लात से बेदम पिटाई की गई थी. साथ ही, दीवार में सिर को ठूंस दिया था. घटना से शिवशंकर की 16 अप्रेल को इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

परिजन की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने जे बाद हत्या का जुर्म दर्ज किया. इधर, प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए हत्या के आरोपी युवक गोपाल सारथी को गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!