जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव में पेड़ में युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, पोड़ीदल्हा गांव का युवक रमेश जायसवाल का शव पेड़ पर लटका मिला है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतरवाया गया, वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद, आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल, मामले में मर्ग कायम किया गया है.