Malkharouda News : चिखली के जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया स्मरण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ तहत आम पेड़ का किया गया पौधरोपण

मालखरौदा. चिखली में मालखरौदा मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण किया.



“एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” यह केवल उद्घोष नहीं था, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अडिग संकल्प था. मातृभूमि के ऐसे सच्चे उपासक श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन असंख्य भारतीयों को युगों-युगों तक मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है, यह केवल संवैधानिक सुधार नहीं, बल्कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को एक सच्ची श्रद्धांजलि है. इस अवसर पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूल परिसर में आम का पेड़ लगाकर एक पेड़ माँ के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जनजन तक पहुंचाने की सफल प्रयास किया गया.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!