Janjgir Big News : बिरगहनी गांव की क्रेशर खदानों में हैवी ब्लास्टिंग, शिकायत के बाद रायगढ़ ऑफिस से खान मंत्रालय की टीम जांच के लिए पहुंची, पहले भी जांच के लिए आई थी टीम… कार्रवाई का अता-पता नहीं, उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव की क्रेशर खदानों में हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत के बाद रायगढ़ ऑफिस से खान मंत्रालय की टीम जांच के लिए पहुंची. यहां डीसीएम श्रीनिवास ने कई खदानों की जांच की. इस दौरान शिकायत करने वाले पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे.



अफसर ने मीडिया से कहा कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई. लोगों से चर्चा की गई और खदानों में ब्लास्टिंग की स्थिति को भी देखा गया. उनका कहना है कि वे अपनी रिपोर्ट खान मंत्रालय को भेजेंगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

आपको बता दें, बिरगहनी गांव में 12 से ज्यादा क्रेशर खदान है, जहां रोज हैवी ब्लास्टिंग होती है और ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आ गई है. घर बनते ही टूट जाते हैं. ब्लास्टिंग से लोग बरसों से परेशान हैं. खदान संचालकों पर कार्रवाई नहीं होती. जांच की औपचारिकता निभाई जाती है. इस वजह से क्रेशर संचालकों की मनमानी जारी और ब्लास्टिंग नहीं रुक रही है. कार्रवाई नहीं होती, ऐसे में जांच पर सवाल उठना लाजिमी है ?

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!