Sakti News : बेल्हाडीह गांव में दो हाइवा में हुई जोरदार भिड़त, राखड़ से भरे हाइवा ड्राइवर को आई गंभीर चोट, घायल ड्राइवर को रायगढ़ किया गया रेफर, ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल ड्राइवर को निकाला गया बाहर

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के बेल्हाडीह गांव में दो हाइवा के बीच में जोरदार भिड़ंत हो गई. राखड़ से भरे हाइवा ड्राइवर सद्दाम को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से हाइवा में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, हाइवा ड्राइवर सद्दाम रायगढ़ प्लांट से राखड़ लेकर डभरा से मालखरौदा की ओर जा रहा था. इस दौरान बेल्हाडीह गांव हाइवा पहुंचा था कि सामने से आ रही खाली हाइवा से जोरदार भिड़ंत हो गई. राखड़ से भरे हाइवा ड्राइवर सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मालखरौदा अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है.

error: Content is protected !!