जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने युवक से मारपीट करने वाले फरार 4 आरोपी सोनू कुमार उर्फ मोनू कुर्रे, सोमू भारती उर्फ समीर, सेम भारती उर्फ सलीम, अभिषेक कश्यप उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी कोटगढ़, बम्हनीन, कटनई गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को बम्हनीन गांव में लोग डीजे बजाकर नाच रहे थे, जहां से राजकुमार ओग्रे, जा रहा था तो उसके कपड़े को सोनू कुमार उर्फ मोनू कुर्रे ने फाड़ दिया. तब उसके बेटे के कपड़े क्यों फाड़े कहने पर सोनू कुमार और उसके साथियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी. इस बीच अकलतरा पुलिस ने फरार चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.