Janjgir Fraud Arrest : 1 करोड़ 15 लाख रूपये की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया गया, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 1 करोड़ 15 लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को धरदबोचा और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम नकुल साहू है. आरोपी ने कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों से रकम ऐठ लिया था. आरोपी नकुल, धरदेई गांव का निवासी है, जो फिलहाल जांजगीर के डीडी प्लाजा में रह रहा था. मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

पुलिस के मुताबिक, नकुल साहू और उसके साथियों ने लोगों को कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिया और नगद सहित आरटीजीएस के माध्यम से 1 करोड़, 15 लाख ठग लिए. जब पीड़ितों ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गई. इसके बाद जांजगीर के परमेन्द कुमार ने रिपोर्ट लिखाई. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और जांच की. फिर पुलिस ने आरोपी नकुल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है, वहीं पुलिस की तफ्तीश जारी है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!