Korba Bike Thief CCTV : रामपुर विधायक के प्रतिनिधि की बुलेट हुई चोरी, CCTV में कैद हुआ बदमाश

कोरबा. रामपुर विधानसभा के विधायक फूलसिंह राठिया के प्रतिनिधि आशीष कुमार की बुलेट घर से चोरी हो गई. चोरी करते हुए नकाबपोश बदमाश भी CCTV कैमरे में कैद हुआ है. विधायक प्रतिनिधि के घर से 1 महीने में 2 बाइक की चोरी हुई है. फिलहाल, आशीष कुमार की रिपोर्ट पर सिविल लाइन की पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश में जुट गई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

Korba : रामपुर MLA के प्रतिनिधि की बुलेट हुई चोरी, CCTV में बदमाश कैद, एक माह में दूसरी बार घर में हुई चोरी… Video

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में विधायक प्रतिनिधि आशीष कुमार रहते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बुलेट को खरीदा था, जिसका नाम ट्रांसफर होना भी बाकी था. रात के समय अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने घर से बुलेट की चोरी कर ली. बदमाश, घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, वहीं सिविल लाइन की पुलिस भी बदमाश की पतासाजी में जुट गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!