JanjgirChampa Suspend : चाम्पा के BDM शासकीय हॉस्पिटल में लापरवाही, 2 स्टाफ नर्स निलंबित, …ये पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के BDM शासकीय हॉस्पिटल में लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है और 2 स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित किया गया है.



दरअसल, 29 जुलाई को चाम्पा के भोजपुर में 22 माह के बच्चे को सांप ने डस लिया था. जब परिजन बच्चे को लेकर बीडीएम हॉस्पिटल पहुंचे तो स्टाफ नर्स ने डॉक्टर और वैक्सीन नहीं होने की बात कहते प्राइवेट हॉस्पिटल जाने की सलाह दी गई थी. बाद में, हायर सेंटर ले जाते बच्चे की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में CM विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, अजा वर्ग को साधने की बड़ी कोशिश, ...ये लिए गए बड़े फैसले...

फिर परिजन ने जमकर हंगामा किया था. सिविल सर्जन ने मामले की जांच की थी और 2 स्टाफ नर्स की लापरवाही सामने आई. इस तरह सिविल सर्जन के प्रतिवेदन के बाद बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने 2 स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

error: Content is protected !!