Baheradih News : बहेराडीह गांव में 3 लाख रूपये से बनेगा सीसी रोड, जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने किया भूमिपूजन

जांजगीर-चांपा. बलौदा विकासखंड के गांव के बहेरापारा मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण की मांग पर जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने जनपद निधि से 3 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया, जिससे ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है. इस सीसी रोड के कार्य का जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने भूमिपूजन किया.



आपको बता दें कि बलौदा विकासखंड के अंतिम पूर्वी छोर में स्थित जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह में ग्रामीणों की मांग पर सिवनी के जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने जनपद निधि से 3 लाख रूपये बहेरापारा में सीसी रोड निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया. स्वीकृति के तत्काल बाद जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने भूमिपूजन किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

इस मौके पर जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इस अवसर पर सरपंच चंदा सरवन कश्यप समेत भागवत देवांगन, दीनदयाल यादव, गौरीशंकर यादव, सरवन कश्यप और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!