सक्ती. डभरा पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी समीर भारद्वाज, परमेश्वर उर्फ प्रदीप यादव, साहिल भारद्वाज को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी मेढ़ापाली गांव के समीर भारद्वाज, परमेश्वर उर्फ प्रदीप यादव, साहिल भारद्वाज बाइक से महुआ शराब बिक्री करने ग्राहक का इंतज़ार कर रहे है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों से 40 लीटर महुआ शराब और बाइक को जब्त करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.