Janjgir : खदान में डूबा मजदूर, खोजबीन में जुटी DDRF की टीम, नैला उपथाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के करमंदी गांव की खदान में मजदूर डूब गया, जिसकी खोजबीन DDRF की टीम कर रही है. मजदूर विकेश बिंझवार, कल मंगलवार की शाम पम्प चालू करने खदान के नीचे गया था और खदान के गहरे पानी में डूब गया था. सूचना के बाद पुलिस और DDRF की टीम पहुंची. इसके बाद, लगातार खोजबीन की जा रही है. फिलहाल, 18 घण्टे बाद भी मजदूर का पता नहीं चला है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : कोटमीसोनार गांव से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 51 सौ रुपये जब्त

करमंदी गांव में मगंलवार की शाम खदान के पास मजदूर थे. इस दौरान एक मजदूर विकेश बिंझवार, पम्प चालू करने खदान के नीचे गया, फिर वह खदान में डूब गया. इस खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद, पुलिस और DDRF की टीम को दी गई थी. इसके बाद, खदान में मजदूर की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : मधुमक्खी पालन को देखने सक्ती जिले के 25 किसान पहुंचे किसान स्कूल, क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के कीट वैज्ञानिक डॉ. रंजीत मोदी हुए शामिल

error: Content is protected !!