जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के करमंदी गांव की खदान में मजदूर डूब गया, जिसकी खोजबीन DDRF की टीम कर रही है. मजदूर विकेश बिंझवार, कल मंगलवार की शाम पम्प चालू करने खदान के नीचे गया था और खदान के गहरे पानी में डूब गया था. सूचना के बाद पुलिस और DDRF की टीम पहुंची. इसके बाद, लगातार खोजबीन की जा रही है. फिलहाल, 18 घण्टे बाद भी मजदूर का पता नहीं चला है.



करमंदी गांव में मगंलवार की शाम खदान के पास मजदूर थे. इस दौरान एक मजदूर विकेश बिंझवार, पम्प चालू करने खदान के नीचे गया, फिर वह खदान में डूब गया. इस खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद, पुलिस और DDRF की टीम को दी गई थी. इसके बाद, खदान में मजदूर की तलाश की जा रही है.






