जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के तरौद गांव के रोहित कुमार यादव की जहर सेवन करने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजन ने बताया कि रोहित कुमार यादव, शराब पीने का आदी था.
जानकारी के अनुसार, तरौद गांव के 65 वर्षीय रोहित कुमार ने घर में अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया, जिसे इलाज के लिए परिजन अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां गंभीर स्थिति होने पर रोहित कुमार यादव को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया.
यहां इलाज के दौरान रोहित कुमार यादव की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.