जांजगीर-चाम्पा. जिले के सबरिया समुदाय के लोगों को स्वरोजगार और कौशल विकास से मुख्यधारा में लाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने एसपी विजय पांडेय ने बड़ी पहल की है. सोशल पुलिसिंग के तहत सबरिया समुदाय के लोगों को हुनरमंद बनाया जाएगा और उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे आर्थिक रूप से सम्बल हो सके. इसकी शुरुआत हो गई और सबरिया समुदाय के लोगों को जांजगीर के कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम की ट्रेनिंग दी गई और मछली पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन और मुर्गी पालन की जानकारी दी गई.
दरअसल, महुआ शराब के मामले में सबरिया समुदाय के बहुत से लोगों पर कार्रवाई हुई. ये लोग बरसों से यही काम करते आ रहे हैं, जो उनके लिए न सही है और न ही समाज के लिए. फिर एसपी विजय पांडेय ने सबरिया समुदाय के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने और कौशल विकास की दिशा में पहल की. इसके तहत सबरिया समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में कार्य करने की दिशा में शुरुआत की गई है. खास बात यह है कि सबरिया समुदाय के लोग कम पढ़े-लिखे हैं और उनका कौशल विकास करने की दिशा में कभी पहल नहीं हुई थी, लेकिन SP विजय पांडेय ने इस दिशा में शुरुआत की है.
सबरिया समुदाय के लोगों का कहना है कि एसपी की अच्छी पहल है. उन्हें काम सीखने को मिलेगा और वे बेहतर जीवन बिता सकते हैं. पुलिस की पहल सराहनीय है और उन्हें कई ट्रेनिंग की जानकारी दी गई है.
एसपी विजय पांडेय ने कहा कि सबरिया समुदाय द्वारा महुआ शराब बनाने का काम किया जाता है. गलत को छुड़ाने के लिए पहल की गई है कि उन्हें कौशल विकास से जोड़ा और उन्हें कृषि या अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जाए. इन कार्य को सीखकर वे आगे बढ़ सकेंगे और गलत काम शराब बनाना छोड़कर, अच्छा काम सीखकर अग्रसर होंगे.