Nawagarh Death : मिस्दा गांव की बड़ी नहर में मिली व्यक्ति की लाश, पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा, पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा गया

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव की बड़ी नहर में रामकृष्ण भैना की लाश मिली है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मृतक रामकृष्ण भैना, तुलसी गांव का रहने वाला था.



जानकारी के अनुसार, मिस्दा गांव की बड़ी नहर में पानी के बहाव में बहते हुए एक लाश आ रही थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिर मृतक की पहचान तुलसी गांव के रामकृष्ण भैना के रूप में हुई और घटना की जानकारी परिजन को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : कुरदा गांव के गणेश पंडाल में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का जुर्म दर्ज किया...

error: Content is protected !!