जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी का नाम संजय सूर्यवंशी है, जो खोखरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने 25 मवेशी को बरामद किया है और तस्करी में प्रयुक्त माजदा वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छग पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि माजदा वाहन में मवेशी तस्करी की जा रही है. इसके बाद, पुलिस ने मुनुन्द चौक के पास वाहन को रुकवाया और 25 मवेशी को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी संजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है.






