Akaltara : अमोरा गांव की नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों की बढ़ी मुसीबत, पानी नहीं मिलने से धान की फसल हो सकता है नुकसान

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमोरा गांव की नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. धान की फसल को बर्बादी से बचाने के किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द खेतों के लिए नहर में पानी उपलब्ध कराया जाए.



अमोरा गांव के किसानों ने बताया कि गांव के घघरा बोर खार में खेतों में पानी नहीं मिलने की वजह जमीन में दरारें पड़ गई है. सिंचाई विभाग को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी किसी तरह की पहल नहीं की गई. इस वजह से किसानों में निराशा है, वहीं विभागीय अफसरों द्वारा ध्यान नहीं देने से भी नाराजगी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!