जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद में स्थित JSW पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने मामले में कॉल करके धमकी देने वाले के खिलाफ BNS की धारा 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, JSW के महाप्रबंधक जितेंद्र पति त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें एक नंबर से कॉल आया था. तब उसने ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ क्रांति सेना से है और प्लांट में काम करने की बात कही, जिसे समझाने पर उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.