Sakti DeadBody : बाराद्वार रेलवे फाटक के पास ट्रैक में मिली थी महिला की लाश, कोरबा की रहने वाली थी महिला, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

सक्ती. बाराद्वार के रेलवे फाटक के पास ट्रैक में अज्ञात महिला की लाश मिली थी, जिसकी आज पहचान कोरबा जिले की कौशिल्या केंवट के रूप में हुई है. जीआरपी पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को बाराद्वार के रेलवे फाटक के पास ट्रैक में अज्ञात महिला की लाश मिली थी. इसके बाद, मौके पर पहुंचकर जीआरपी की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. फिर महिला की पहचान करने आसपास के थानों सूचना दी गई थी.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

आज मृतिका महिला की पहचान कोरबा जिले के कौशिल्या केंवट के रूप में हुई है. महिला, मानसिक रूप से कमजोर थी, जिसका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा था. मामले में जीआरपी पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!