जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश के कथित ऑडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष लहरे ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है.
इस तरह भाजपा नेता ने कथित ऑडियो मामले की जांच की मांग की है, क्योंकि रेत माफिया से 10 लाख डील के कथित ऑडियो में कलेक्टर और एसडीएम को भी रुपये लेने की बात कही गई है. इस तरह पामगढ़ विधायक के कथित ऑडियो मामले पर फिर सियासत गरमा गई है. BJP पहले जहां PC कर चुकी है, वहीं महिला मोर्चा ने विधायक का पुतला दहन किया था और जांच के साथ इस्तीफे की मांग की थी.