जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में मेडिकल दुकान संचालक की कार में तोड़फोड़ हुई है. अज्ञात बदमाश ने ईंट मारकर की तोड़फोड़ की है. CCTV में घटना कैद हुई है. मेडिकल दुकान संचालक विजय साहू ने पुलिस को सूचना दी है.



दरअसल, विजय साहू ने अपनी कार को घर के परिसर में खड़ी किया था. देर रात अज्ञात बदमाश आया और ईंट से मारकर कार के कांच को तोड़ दिया है. CCTV में घटना कैद हुई है. जिस तरह घटना हुई है, उससे रंजिशवश बदमाश द्वारा कार के कांच को ईंट से तोड़ने की आशंका जताई गई है.






