JanjgirChampa Big Update : 60 घण्टे बाद फिर दिखा युवती का शव, रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, 2 युवकों का मिल चुका है शव, शनिवार को देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में बहे थे… इस जगह फिर दिखी युवती की लाश… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी पर बही युवती का शव, बम्हनीडीह क्षेत्र के गोविंदा गांव में दिखा है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है. घटनास्थल से 35 किमी दूर युवती का शव फिर दिखा है. कल दिन भर रेस्क्यू के बाद भी पता नहीं चला था. SDRF और पुलिस की टीम ने कलमीटार गांव में खोजबीन की थी, क्योंकि युवती का शव दिखा था और तेज बहाव में आगे बह गया था. इससे पहले, युवती का शव देवरी एनीकट के पास भी दिखा था. इस तरह रेस्क्यू दल, कुदरी बैराज के पास भी युवती की तलाश कर रहा था, लेकिन युवती का पता नहीं चला था, वहीं ड्रोन से भी खोजबीन की गई थी. परसों और कल, हसदेव नदी में बहे 2 युवकों की लाश मिल चुकी है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया, फरार होने पर 3 पुलिसकर्मियों को किया गया था सस्पेंड...

दरअसल, शनिवार की शाम को हसदेव नदी में नहाते वक्त 3 युवक और 2 युवती बहे थे. देवरी पिकनिक स्पॉट में यह हादसा हुआ था. इस दौरान 1 युवक और 1 युवती बच गए थे, वहीं 2 युवक और 1 युवती बह गए थे. रेस्क्यू के दौरान रविवार को दोपहर में 1 युवक का शव मिला था, फिर सोमवार की सुबह दूसरे युवक की लाश मिली है. इधर, युवती की दिन भर खोजबीन की गई थी.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

SDRF के साथ पुलिस की टीम लगी हुई थी और ग्रामीण भी खोज रहे थे. फिर भी दिन भर में युवती का कुछ पता नहीं चला था. आज सुबह ग्रामीणों ने बम्हनीडीह क्षेत्र के गोविंदा गांव में युवती का शव देखा, फिर पुलिस को सूचना दी गई है. इसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, क्योंकि हसदेव नदी के बीच मे शव है और अभी बहने की स्थिति में है तो बम्हनीडीह के साथ ही बिर्रा पुलिस को अलर्ट किया गया है.

error: Content is protected !!