Janjgir Big News : घर के भीतर अधेड़ का शव मिला, बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के खोखरा गांव में 45 साल के अधेड़ की लाश घर के भीतर मिली है. बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई की जा रही है. मृतक अधेड़ का नाम पंचराम देवांगन है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. पुलिस की शुरुआती जांच में शराब पीने के आदी होने की बात सामने आई है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

पुलिस के मुताबिक, खोखरा गांव के पंचराम देवांगन का पत्नी से तलाक हो गया है और घर में अकेला रहता था. वह शराब पीने का आदी था. 17 अक्टूबर की शाम 4 बजे वह शराब पीकर आया था और उसे घर के अंदर जाते लोगों ने देखा था. इसके बाद उसे घर के बाहर नहीं देखा गया था. आज बदबू आने पर लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी. इसके बाद, मौके पर पुलिस पहुंची और घर के अंदर जाकर देखा तो अधेड़ पंचराम देवांगन की लाश पड़ी हुई थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!