JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी युवक अविनाश कश्यप, सहयोग करने वाले उसके माता-पिता निर्मला कश्यप, रामकुमार कश्यप को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 64(2), (M), 65 (1), 87, 3(5), 137(2), पॉक्सो एक्ट 4, 6, बाल विवाह की धारा 10 के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी, तेंदुआ गांव के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : सोसायटी में शक्कर नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण, चावल, नमक और शक्कर एक साथ वितरण करने ग्रामीणों ने रखी मांग...

पुलिस के मुताबिक, नवागढ़ थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को अविनाश कश्यप, बहाल-फुसलाकर भगा ले जाकर अपने घर में रखा था. कुछ दिनों बाद आरोपी के माता-पिता ने उसकी शादी आरोपी अविनाश के साथ करा दी और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जांच में दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अविनाश कश्यप और सहयोग करने वाले माता-पिता निर्मला कश्यप, रामकुमार कश्यप को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!