Korba : CRPF के जवान में किया हंगामा, महिलाओं से अभद्रता और मारपीट, हंगामा का Video वायरल…

कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शक्तिचौक कॉलोनी में CRPF जवान का नशे की हालत में हंगामा करते वीडियो सामने आया है. जवान ने नशे की हालत में कॉलोनी में जमकर बवाल किया है और महिलाओं से मारपीट, अभद्रता भी की है. जवान का हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.



जानकारी अनुसार, CRPF का जवान कॉलोनी में महिलाओं से अभद्रता करते नजर आया. विरोध करने पहुंचे लोगों से जवान ने मारपीट भी की है, जिसमें एक युवती की कमर पर जवान ने लात मार दिया. इससे युवती को चोट लगी है. हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यहां मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

error: Content is protected !!