Korba Snake Rescue : किंग कोबरा को देख कर ग्रामीणों की सांस अटकी, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, किंग कोबरा के लिए कोरबा का जंगल काफी अनुकूल

कोरबा. कोरबा वनमण्डल के पसरखेत गांव में ग्रामीणों को 13 फीट का विशालकाय किंग कोबरा नज़र आया, जिसकी लंबाई देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल स्नेक रेस्क्यूर को दी गई.



मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक से डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित थैले में डालने में सफलता पाई. सफल रेस्क्यू के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान किंग कोबरा काफी गुस्से में भी नजर आया. फिलहाल, सर्पमित्र ने रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

error: Content is protected !!