Korba Snake Rescue : किंग कोबरा को देख कर ग्रामीणों की सांस अटकी, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, किंग कोबरा के लिए कोरबा का जंगल काफी अनुकूल

कोरबा. कोरबा वनमण्डल के पसरखेत गांव में ग्रामीणों को 13 फीट का विशालकाय किंग कोबरा नज़र आया, जिसकी लंबाई देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल स्नेक रेस्क्यूर को दी गई.



मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक से डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित थैले में डालने में सफलता पाई. सफल रेस्क्यू के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान किंग कोबरा काफी गुस्से में भी नजर आया. फिलहाल, सर्पमित्र ने रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!