Janjgir News : बिहान के पशु सखी और क़ृषि सखियों ने केवीके का किया भ्रमण, बहेराडीह समेत अन्य गांवों के महिला किसान हुई शामिल

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीण क्षेत्र में जैविक खेती तथा पशुधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर का काम काम कर रहीं बहेराडीह के बिहान की पशु सखी पुष्पा यादव, जाटा के क़ृषि सखी शशि कर्ष समेत अन्य गांवों के क़ृषि व पशु सखी दीदियों ने जिला मुख्यालय स्थित क़ृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया।



इस दरमियान वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. केडी महंत ने हाइटेक पोली हॉउस में ड्रीप व प्लास्टिक मलचिंग के माध्यम से सब्जी खेती की तकनीक का भ्रमण कराया। इसके साथ ही मछली पालन सह बतख पालन तालाब के पार में फलदार पौधों की खेती, ग्रीन हॉउस, बायोफ्लॉक पद्धति से मछली बच्चा तैयार करने, दलहनी फ़सल अरहर, डेयरी, सुगन्धित धान की उन्नत खेती,गेंदा वाटिका, मशरूम शेड, पशुपालन शेड, मौसम वैधशाला आदि का भ्रमण किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

इस अवसर पर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में खाद्य प्रसंस्करण को लेकर क़ृषि व पशुपालन के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहीं स्थानीय व सक्ती जिले के क़ृषि सखी तथा पशु सखी दीदियों को विभिन्न प्रकार के क़ृषि यंत्रो का भी संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू के मार्गदर्शन में फेकेल्टी अरुण पाण्डेय, उत्तम राठौर व अन्य स्टॉप के सहयोग से अवलोकन कराया गया।

इस मौके पर क़ृषि व पशुपालन के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव समेत सक्ति जिले डभरा ब्लॉक के तुलसी पटेल हरदी,मालखरौदा ब्लॉक के फगुरम से मंजू वर्मा, डायमंड गवेल बंजारी, पूजा वारे कर्रापाली, सेवन्तिका यादव, परमेश्वरी सतनामी भठोरा,संतोषी सिदार अमेराडीह, सावित्री बाई मनहर सतगढ़, नीलूरानी सिदार, विमला चौहान कुधरी,मनीषा सारथी, सुनीता सारथी सिलौनी, उत्तराबाई साहू, पुष्पा सिदार मोंहंदीखुर्द,देवकुमारी रौतिया सेरो, हीरा चटर्जी पिहरीद, सुक्रिता सिदार कुलबा, जैजैपुर ब्लॉक के गंगोत्री चंद्रा ओड़ेकेरा, नवागढ़ ब्लॉक के उत्तराबाई कश्यप नवापारा कनई, तेरस बाई महंत कनई, धनबाई राजन, उषा साहू धुरकोट, अकलतरा ब्लॉक के रमा साहू, शीतला देवी अमोरा,अनिता बाई जांगड़े धनपुर चंगोरी,ललिता देवी कश्यप, वंदना देवी वैष्णव पकरिया झूलन,नर्मदा बैष्णव, आशा मरावी तरौद,सुशीला लहरे, सतरूपा कश्यप पौना, त्रिवेणी रात्रे मुरली डीह, पामगढ़ ब्लॉक के राजनंदिनी महिपाल तनोद आदि गांवों के क़ृषि सखी व पशु सखी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

error: Content is protected !!