Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में महिला कल्याण सोसायटी द्वारा ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई. महिलाओं के द्वारा नैला रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक रैली निकाली गई. यहां रैली के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने अपील की गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को विशेषकर युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया. नशा करने से परिवार भी इससे प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली गई.



इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

महिलाओं ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक के युवा नशे की लत की वजह उनका भविष्य और परिवार बर्बाद हो रहा है. नशा से होने वाले दुष्प्रभावों को समझाने के लिए गांव-गांव जाकर रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

error: Content is protected !!