जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कालिका होटल में रुके युवक-युवती में से युवक की मौत हो गई. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. ऐसे में जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया और अब जांच के लिए बिसरा को रायपुर लैब भेजा जाएगा. इस रिपोर्ट के बाद युवक की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. मृतक युवक का नाम कृशचंद देवांगन है, जो जावलपुर गांव का रहने वाला था. युवती, बिर्रा की रहने वाली है. युवक और युवती की दोस्ती, इंस्ट्राग्राम में हुई थी. इससे पहले, दोनों की 2-3 मुलाकात हुई थी.



पुलिस के मुताबिक, 15 नवंबर को युवक और युवती, जांजगीर के कालिका होटल के रुके थे. फिर रात में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया था और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. युवक के पेट में टेबलेट मिला है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. इसके बाद डॉक्टर ने जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया है. अब बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा कि आखिर युवक की मौत, किस वजह से हुई थी.






