



जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने घर में घुसकर गैंती के बत्ते और डंडे से युवक से मारपीट करने वाले 3 सगे भाई सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सूरज मधुकर, जयप्रकाश मधुकर, टार्जन मधुकर, दाऊराम अजय के खिलाफ BNS की धारा 333, 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार 3 आरोपी, नगर सैनिक के बेटे हैं. गिरफ्तार चारों आरोपी, कटौद गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, कटौद गांव के विकास कोसले ने बताया कि नगर सैनिक संतोष मधुकर के तीन बेटे सूरज मधुकर, जयप्रकाश मधुकर, टार्जन मधुकर ने शराब बनाकर बेचते हो कहकर विवाद किया था. फिर रंजिश के तहत 1 दिसंबर को लेकर सूरज मधुकर, जयप्रकाश मधुकर, टार्जन मधुकर और दाऊराम अजय, उसके घर के अंदर घुसकर गैंती के बत्ते, डंडे से मारपीट की.
बीच-बचाव करने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. इधर, नवागढ़ पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






