



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने शेयर मार्केट में ब्याज देने का लालच देकर 10 से 15 लोगों से 30 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत कार्रवाई की है. आरोपी ने 3 कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर जिले के 10 से 15 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 कार, 1 बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी, अकलतरा के जवाहर नगर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, कामता गांव के महेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि जून 2024 में अकलतरा के प्रमोद कुमार वैष्णव से पहचान हुई थी. आरोपी ने उसे रियल स्टेट एवं शेयर मार्केट के कारोबारी बताकर हर महीने 15 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर झांसे में ले लिया. फिर भरोसा दिलाने आरोपी ने इकरारनामा और 10 लाख का चेक उसे दिया था. इसके बाद, उसने आरोपी प्रमोद को 10 लाख रुपये दे दिया था और मोबाइल बंद करके आरोपी फरार हो गया था. इस दौरान उसे पता चला कि आरोपी प्रमोद वैष्णव ने चोरभट्टी गांव के कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख, हीरालाल कश्यप से 5 लाख की ठगी किया है. इस तरह रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
मामले में पुलिस ने फरार आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, वहीं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.





