जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव में खेत में मोटर पम्प से सिंचाई के लिए तार लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का नाम गोरेलाल यादव था. करंट लगने के बाद परिजन उसे पामगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
भुईगांव का गोरेलाल यादव, अपने छोटे भाई और अन्य परिजन के साथ खेत में मोटर पम्प से सिंचाई करने के लिए तार खींच रहे थे. यहां तार के करंट की चपेट में किसान का छोटा भाई आ गया, तभी छोटे भाई को बचाने पहुंचा बड़े भाई गोरेलाल यादव करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.