बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश, झारखंड से 1 आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

रायगढ़. जिले पुलिस ने बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले महीने आरोपियों ने एक सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक के खाते से फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रूपए से अधिक की राशि निकाल ली थी.
मामले की जांच के बाद पुलिस की टीम ने झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश जारी है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!