कोविड-19 का टीकाकरण में आधार लिंक करें : सीएमएचओ, आधार कार्ड को पंजीकरण में लिंक करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसआर बंजारे ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जांजगीर, जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा विडियो काॅफ्रेंस 14 फरवरी में दिये गये निर्देश के परिपालन में कोविड-19 टीकाकरण हेतु नये हितग्राही जो प्रथम टीकाकरण हेतु उपस्थित हो रहे है या पंजीकरण किया जा रहा है, उनके फोटो पहचान पत्र के रूप में केवल आधार कार्ड को पंजीकरण मे लिंक, मान्य करना सुनिश्चित करें।



error: Content is protected !!