BIG NEWS : जांजगीर. चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या, संगीन वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी, नहर में मिली युवक की लाश, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर नृसंश हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद युवक का शव नहर में फेंक दिया गया था, जिसे ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है.

सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम गंगाराम पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 20 साल है, जो जाजंग गांव का रहने वाला था. युवक की हत्या में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के संलिप्त होने की संभावना है. युवक की गर्दन को चाकू से रेता गया है, वहीं पेट में भी 5-6 जगह पर संघातिक वार किए गए हैं.



चाकू के हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसे नहर में फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे.
फिलहाल, आरोपियों की तलाश और हत्या के कारण को जानने, पुलिस की तफ्तीश जारी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

Related posts:

error: Content is protected !!