वाट्सएप पर अब किसी चालू कॉल में सीधे ग्रुप चैट से जुड़ सकेंगे यूज़र्स

वॉट्सऐप ने जुलाई में ग्रुप कॉल्स को बीच में जॉइन करने के फीचर को लॉन्च करने के बाद अब इसमें अन्य सेवाएं जोड़ी हैं। नए अपडेट में यूज़र्स जब चाहें ग्रुप चैट टैब से किसी चालू ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉल को जॉइन कर सकेंगे। चैट लिस्ट में सभी चालू कॉल्स दिखेंगे ताकि यूज़र्स ऐप खोलते ही इसे देख सकें।
यूज़र्स जब चाहें कॉल काट सकेंगे और दोबारा जॉइन कर सकेंगे



error: Content is protected !!