14 साल में पहली बार बढ़ाई गई माचिस की डिब्बी की कीमत, 1 दिसंबर से होगा इतना दाम…

माचिस की एक डिब्बी के दाम 1 दिसंबर 2021 से ₹1 बढ़कर ₹2 हो जाएंगे और 14 वर्षों में पहली बार इसके दाम बढ़ेंगे। माचिस की डिब्बी उद्योग के 5 बड़े प्रतिनिधियों ने कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण एकमत से यह फैसला लिया। पिछली बार 2007 में माचिस की डिब्बी के दाम 50 पैसे से ₹1 हुए थे।
माचिस की डिब्बी बनाने के लिए 14 कच्चे माल की ज़रूरत होती है.
लाल फास्फोरस और वैक्स के दाम बढ़ गए हैं.



इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

error: Content is protected !!