जांजगीर-चाम्पा. अड़भार पुलिस पर हमला करने वाले फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले अन्य 4 आरोपियों को पुलिस, गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल, दीपावली की रात 3 नवम्बर को अड़भार चौकी की पुलिस कर्मचारी, जुआ पकड़ने गए थे. यहां पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर लोगों ने मारपीट की थी, वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. मामले में आईपीसी की धारा 294, 506 बी, 323, 353, 332, 427, 147, 149, 186, 307 के तहत जुर्म दर्ज किया था. हमले के प्रकरण में 6 नवंबर को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज गिरधारी बंजारे को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.