जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा गांव में हाइवा की टक्कर से गाड़ी के केबिन पर स्वागतद्वार गिर गया. हादसे में हाइवा का ड्राइवर पिछले 7 घण्टे से फंसा हुआ है और उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्रेन और जेसीबी बुलाया गया है. ड्राईवर को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है और मौके पर पुलिस बल तैनात है, वहीं ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है.
हसौद थाना के प्रभारी ललित चन्द्रा ने बताया कि रनपोटा गांव में देर रात करीब 2 बजे हाइवा लेकर डस्ट को डंप करने ड्राइवर पहुंचा था. यहां डस्ट को डंप करके हाइवा लेकर ड्राइवर जा रहा था, तभी स्वागत द्वार हाइवा के केबिन में गिर गया और ड्राइवर, गाड़ी में ही फंस गया.
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर 2 क्रेन और 2 जेसेबी को बुलाया गया है और पिछले 7 घण्टे से हाइवा के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. यहां मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.